बिना मास्क घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं: सीएम

उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के लिए बनाए जाएंगे 66 करोड़ खादी के ट्रिपल लेयर स्पेशल मास्क। ग़रीबों को फ़्री और बाक़ी लोगों को बेहद कम कीमत पर मिलेंगे कपड़े के रीयूज वाले वाशेबुल मास्क।
प्रदेश के हर नागरिक को दो-दो मास्क मिलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिया है कि बिना मास्क के घर के बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी। यदि लाकडाउन समाप्त होता है तो एपेडमिक एक्ट के तहत सबको मास्क पहनना ही होगा।