विगत एक माह से मेजा क्षेत्र में 24 घण्टे में केवल 12 घण्टे ही विद्युत आपूर्ति हो रही है। लिहाजा उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।
गौरतलब है कि मेजा खास पहाड़ी पर स्थित नवोदय फीडर से मेजा बाज़ार, मेजा खास गांव, फ़ायर स्टेशन, राजकीय महिला पालीटेक्निक, तहसील मुख्यालय के साथ-साथ अधिकान्श गाँव गुनाई, जमुआ, मेडरा, अंतरी अमिलिया, कुर्की कला, मिसिरपुर जिनकी दूरी मुख्यालय से लगभग 10 किमी है, को भी 12 घंटे विद्युत सप्लाई की जा रही है। कहने को तो तहसील स्तर का फीडर है, किंतु वास्तविकता यह है कि इस फीडर से सप्लाई ग्रामीण फीडर की तरह हो रही है। विगत एक माह से प्रत्येक 24 घंटे में मात्र 10 से 12 घंटे ही सप्लाई की जा रही है। वजह सभी लाइन मैन द्वारा दिन के हर घंटे में शट डाउन लेना, जिसके कारण केवल रात में ही स्थिर विद्युत आपूर्ति लगभग 10 घण्टे की जा रही है। 4 घण्टे सुबह शाम रोस्टिंग कटौती हो रही है। बचे 10 घण्टे जिसमे 5-5 मिनट पर बिजली कट जाती है। इसी समय में मरम्मत के नाम पर दिन में एक घण्टे से 2 घण्टे तक विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है, जिसका एवरेज ढाई घण्टे होता है। इस तरह की विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान हैं। उक्त फीडर से जुड़े सभी उपभोक्ताओं ने विद्युत आपूर्ति ठीक करने और लॉक डाउन खत्म होते ही नवोदय फ़ीडर से केवल मेजा बाज़ार, मेजा खास गांव व अन्य सरकारी संस्थान को विद्युत सप्लाइ प्रदान कराने तथा शेष गावों को नये (ग्रामीण) फ़ीडर से विद्युत सप्लाई कराने की माँग की है।
मेजा में बेपटरी हुई बिद्युत आपूर्ति, महज 12 घण्टे की जा रही सप्लाई